Total Pageviews

298

Thursday, 25 May 2023

जिंदगी के दुश्मन बनने वाले जीवनसाथी क्यों कहलाते हैं



जिस शख़्स का हाथ उम्रभर 

हर मुश्किल घड़ी में थामें 

रखने के लिए थामते है, 

क्यों उसी पर हाथ उठाना 

मर्दानगी का काम 

समझने लगते हैं ? 

जिस हाथ को थाम 

कर हर मुशिबतों का 

एक साथ सामना करने का कसमें खाते हैं 

क्यों उसी शख़्स के मुशिबतों की 

वजह बनने लगते हैं? 

जिस शख़्स के कदमों से कदम 

मिलाकर चलने की कसमें खाते हैं,

 क्यों उसी शख़्स के रास्ते का 

खुद रोड़ा बनने लगते हैं? 

जिस शख़्स के हमदर्द 

बनने की कसमें खाते हैं

क्यों उसी शख़्स के दर्द की 

वजह बनने बन जाते हैं? 

जिस शख़्स को अपनी जिंदगी में 

खुशियाँ भरने के लिए शामिल करते हैं, 

क्यों उसी शख़्स के जिंदगी में 

दर्द ही दर्द भर देते हैं? 

जिसकी ताकत बनने की कसमें खाते हैं

क्यों उसकी कमजोरी की 

वजह बनने लगते हैं? 

जिंदगी को स्वर्ग बनाने की कसमें खाते हैं 

फिर क्यों जहन्नुम से भी 

बदतर बना देते हैं? 

जीवनसाथी बनने की कसमें खाते हैं

पर क्यों जिंदगी के 

दुश्मन बन बैठते हैं? 

फिर ऐसे लोग जीवनसाथी 

क्यों कहलाते हैं? 

2 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. ये प्रश्न तो सदैव अनुत्तरित रहा है प्रिय मनीषा!!

    ReplyDelete

इक चिड़िया मासूम सी

तिनका - तिनका चुनकर इक चिड़िया बना रही थी अपना खूबसूरत सपनों का आशियान।  जब हो गया उसके सपनों का आशियान बनकर तैयार,  चिड़िया चहकती रहती हरपल...